पाकिस्तान के जाने-माने गायक राहत फतेह अली खान ने रविवार को बांग्लादेश सचिवालय में इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग सलाहकार मोहम्मद नाहिद इस्लाम से मुलाकात की. ये मुलाकात बांग्लादेश में हुए एक चैरिटी म्यूजिक कॉन्सर्ट के इतर हुई है. राहत फतेह अली खान में बांग्लादेश में परफॉर्म करने का अनुभव पाकिस्तान जैसा ही बताया है.
मोहम्मद नाहिद इस्लाम ने राहत फतेह अली खान को एक हुनरमंद शख्सियत बताया और कहा कि वह न सिर्फ पाकिस्तान के बल्कि एशिया और पूरी दुनिया के संगीत जगत के एसिट हैं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में उनके चाहने वालो की बड़ी तादाद है.
Rahat Fateh Ali Khan Concert in Dhaka last night! pic.twitter.com/l27P97KSg1
— Pakistan High Commission Bangladesh (@PakinBangladesh) December 22, 2024
मिलकर काम करने की जरूरत-राहत
शनिवार को ढाका के आर्मी स्टेडियम में संगीत समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए राहत फतेह अली के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सलाहकार नाहिद इस्लाम ने कहा कि जुलाई के जन विद्रोह के बाद इस तरह के संगीत समारोह के आयोजन की जरूरत थी. नाहिद के साथ बैठक के दौरान राहत फतेह अली खान ने बांग्लादेश की संगीत कला और सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने की दिलचस्पी दिखाई.
नाहिद इस्लाम विद्रोह के समय छात्रों का चहरा रहे हैं और अब देश की अंतरिम सरकार में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
राहत फतेह अली खान ने बांग्लादेश को निमंत्रण देने के लिए अंतरिम सरकार का शुक्रिया किया. बैठक के दौरान बांग्लादेश में पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त मोहम्मद वासिफ, डाक एवं दूरसंचार सचिव डॉ. मोहम्मद मुशफिकुर रहमान और सूचना एवं प्रसारण सचिव महबूबा फरजाना मौजूद रहे.
बांग्लादेश में म्यूजिक कॉन्सर्ट
छात्र आंदोलनों के बाद से बिगड़े देश के हालातों को स्थिर करने और देश की जनता को उथल-पुथल से अलग एक अच्छा एहसास कराने के लिए अंतरिम सरकार ने ढाका में इस कॉन्सर्ट का आयोजन कराया था.
कॉन्सर्ट के बाद राहत फतेह अली खान ने कहा कि ढाका में परफॉर्म करना, मुझे मेरे देश में ही परफॉर्म करना लगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तानी बांग्लादेश के साथ हैं.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link