25 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘बेबी जॉन’ का प्रमोशन इन दिनों जोरों से चल रहा है. इसी बीच फिल्म की लीड कास्ट वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी टीवी के बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 18 में पहुंची. इस दौरान इन सितारों ने वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान के साथ खूब मस्ती की, जिसका वीडियो सामने आया है.
21 दिसंबर को कलर्स पर ये एपिसोड टेलीकास्ट हुआ, जिसमें वरुण ने सलमान खान से हाल ही में शादी करने वाली एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को बधाई देने की बात कही. इसके साथ ही कास्ट ने ‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट्स को काफी मजेदार टास्क भी दिए.
‘बिग बॉस 18’ में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की मस्ती
‘बिग बॉस 18’ में इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी मजेदार रहा. फिल्म बेबी जॉन की टीम यहां पहुंची और इसी दौरान वरुण धवन ने सलमान खान से कीर्ति सुरेश को बधाई देने के लिए कहा. इसी साल 12 दिसंबर को कीर्ति सुरेश ने एंटनी ताथिल के साथ शादी की थी, इसलिए वरुण ने सलमान से उन्हें बधाई देने के लिए कहा. एपिसोड में दिखाया गया कि सलमान उन्हें हाथ मिलाकर अपने दबंग अंदाज में बधाई देते हैं.
इसके बाद वरुण धवन ने कीर्ति के हसबैंड की तारीफ करते हुए सलमान खान को बताया कि एंटनी के एब्स भी हैं और वो बहुत हैंडसम भी हैं. इसपर सलमान हंसते हुए कहते हैं, ‘अच्छा शादी करने के लिए ये सबकुछ जरूरी है तो इस हिसाब से अविनाश की भी शादी हो जानी चाहिए.’ अविनाश बिग बॉस 18 के दमदार कंटेस्टेंट्स में से एक हैं.
VD: Bhai aapne Kirti ko wish Kiya uski abhi-2 shaadi hui hai. #SalmanKhan : Kyun hui hai pic.twitter.com/LOAporypaH
— Nav Kandola (@SalmaniacNav) December 21, 2024
बिग बॉस 18 का ये वीडियो एक फैन ने शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा, ‘भाई आपने कीर्ति को विश किया उसकी अभी-अभी शादी हुई है. सलमान कहते हैं, “क्यों कर ली शादी.” वरुण धवन ने सलमान खान के साथ मस्ती के अलावा घरवालों के साथ कई टास्क भी किए.
कलीस ने किया निर्देशन
फिल्म बेबी जॉन को मुराद खेतानी, ज्योति देशपांडे और प्रिया एटली ने प्रोड्यूस किया है और कलीस ने इसे डायरेक्ट किया है. फिल्म के ट्रेलर की खूब तारीफ की गई, जिसमें वरुण धवन के साथ जैकी श्रॉफ के दमदार रोल की भी तारीफ हुई. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद वरुण धवन के फैंस भी फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. ‘बेबी जॉन’ क्रिसमस 2025 के मौके पर यानी 25 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link