प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों कुवैत की यात्रा पर गए हुए हैं. पीएम ने अपनी इस यात्रा के दौरान कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा से मुलाकात की. पीएम मोदी ने अमीर से हुई मुलाकात को लेकर कहा, कुवैत के महामहिम अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा से मिलकर खुशी हुई.
भारतीय मजदूरों से मिलने से लेकर अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में शामिल होने तक इन दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी का शेड्यूल बेहद खास रहा. यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी के शेड्यूल में क्या-क्या शामिल है?
पीएम मोदी का आज का शेड्यूल
पीएम मोदी रविवार यानी 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे बायान पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर स्वीकार करेंगे. इसके बाद वो कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा से मुलाकात करेंगे. इसी के बाद पीएम कुवैत के क्राउन प्रिंस सबा अल-खालिद अल-सबा से भी मुलाकात करेंगे. फिर वो सुबह 11:30 से 12:30 बजे के बीच कुवैत के प्रधानमंत्री अहमद अल अब्दुल्ला अल सबा से मुलाकात करेंगे और उसके बाद एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे. 3:00 बजे पीएम मोदी प्रेस ब्रीफिंग. इसी के बाद वो फिर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
पीएम का कुवैत में हुआ भव्य स्वागत
पीएम मोदी के कुवैत दौरे के दौरान उनका देश में भव्य स्वागत हुआ. पीएम से मिलने के लिए भारतीय नागरिकों में अलग ही उत्साह देखने को मिला, जो लंबे समय से उन से मिलने का इंतजार कर रहे थे. पीएम ने दौरे के पहले दिन भारतीय मजदूरों से मुलाकात की. उन्होंने एक लेबर कैंप का दौरा किया. मीना अब्दुल्ला क्षेत्र में स्थित इस श्रमिक शिविर में 90 फीसदी से अधिक भारतीय कामकार हैं. पीएम ने मजदूरों से बातचीत की.
Attended the opening ceremony of the Arabian Gulf Cup. This grand sporting event celebrates the spirit of football in the region. I thank His Highness Sheikh Meshal Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah, the Amir of Kuwait, for inviting me to witness this event. pic.twitter.com/irYOi3SEvh
— Narendra Modi (@narendramodi) December 21, 2024
हाला मोदी कम्यूनिटी प्रोग्राम में हुए शामिल
पीएम हाला मोदी कम्यूनिटी प्रोग्राम में शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान कहा, कुवैत में मेरे सामने मिनी हिंदुस्तान नजर आ रहा है. चार दशक से भी ज्यादा समय के बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है. साथ ही उन्होंने कहा, भारत के लोग कुवैत की अगली पीढ़ी को मजबूत कर रहे हैं. हमारा वर्तमान ही नहीं बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है.
حظيت بترحيب حار من الجالية الهندية النابضة بالحياة في الكويت.
طاقتهم وحبهم وارتباطهم الراسخ بالهند ملهم حقًا. أنا ممتن لحماسهم وفخور بمساهماتهم في تعزيز العلاقات بين بلدينا. pic.twitter.com/WKlJpykf1r
— Narendra Modi (@narendramodi) December 21, 2024
पीएम ने कुवैत और भारत के मजबूत रिश्तों पर बात करते हुए कहा, दोनों देशों के बीच ट्रेड अच्छा है. कुवैत से बहुत सारा सामान भारत आता रहा है और भारत से बहुत सारी चीजें कुवैत जाती रही है.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link