जर्मनी के मैगडेबर्ग से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक क्रिसमस मार्केट में एक शख्स ने कार घुसाते हुए शॉपिंग कर रहे दर्जनों लोगों को कुचल दिया. इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और 80 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस टेरर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को जर्मनी के मैगडेबर्ग में क्रिसमस मार्केट में एक कार ने लोगों की भीड़ को कुचल दिया, जिसके बाद पुलिस ने भागते हुए शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों को इस घटना पीछे आतंकी हमले का शक है. इस घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई और मार्केट को बंद कर दिया गया.
जर्मनी के मैगडेबर्ग में क्या हुआ?
क्रिसमस मार्केट में तेज रफ्तार कार घुसी
कार सवार लोगों को रौंदते हुए भाग गया
क्रिसमस मार्केट में चीख-पुकार मच गई
हमलावर की तलाश में इलाका सील किया
पुलिस ने भागते हुए शख्स की गिरफ्तारी की
कौन है आरोपी?
एक्सीडेंट करने वाले शख्स का नाम तालेब बताया जा रहा है, जो सऊदी नागरिक है. उसकी उम्र 50 साल है. वह मैगडेबर्ग से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण में बर्नबर्ग में डॉक्टर है. आरोपी 2006 में सऊदी अरब से जर्मनी में आया था और उसे 2016 में रिफ्यूजी स्टेटस मिला था. आरोपी स्टेट सैक्सोनी-एनहाल्ट का रहने वाला है, जिस कार से ये घटना हुई है वे म्यूनिख लाइसेंस प्लेट वाली किराए किराए की कार थी.
सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने भी इस घटना की निंदा की और मरने वाले परिवारों के साथ खड़े होने की बात कही है.
#Statement | The Foreign Ministry expresses the Kingdom of Saudi Arabia’s condemnation of the incident that took place in a market in the city of Magdeburg in the Federal Republic of Germany in which a car plowed into crowds, resulting in the death and injury of a number of pic.twitter.com/Ozc85f0GpZ
— Foreign Ministry (@KSAmofaEN) December 21, 2024
घटनास्थल से मिली फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति को बुरी तरह क्षतिग्रस्त काली कार के पास जमीन पर लेटा हुआ दिखाया गया है और एक पुलिस अधिकारी उस पर हथियार तान रहा है. जबकि आसपास खड़े लोग सदमे में देख रहे हैं.
आरोपी 2006 में सऊदी अरब से जर्मनी में आया था
स्टेट सैक्सोनी-एनहाल्ट का रहने वाला हमलावर
म्यूनिख लाइसेंस प्लेट वाली कार किराए पर ली
काली बीएमडब्ल्यू तेज स्पीड से भीड़ में घुसाई
क्रिसमस मार्केट में 400 मीटर तक चलाई गाड़ी
अटैक करीब शाम के 7 बजे का वक्त पर हुआ
टेरर एंगल से एजेंसियां कर रहीं अटैक की जांच
कैसे हुई घटना?
शाम करीब 7 बजे जर्मनी के मैगडेबर्ग की क्रिसमस मार्केट उस समय कोहराम मच गया जब एक ब्लैक कलर की BMW कार तीज स्पीड से भीड़ में घुस गई. कार के सामने में जो भी आया उसको कुचलते हुए आगे बढ़ती रही है और करीब 11 लोगों की जान ले ली.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link