घर खरीदना तो हर किसी का सपना होता है, लेकिन अगर बात राजधानी लखनऊ की हो तो यहां कुछ ज्यादा ही मारामारी है. लखनऊ में सही लोकेशन, वाजिब दाम और बिना कानूनी झंझट में फंसे घर लेना एक मुश्किल टास्क है. इस टास्क को आसान बना दिया है लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने. एलडीए की ओर से राजधानी के अलग-अलग इलाकों में अपार्टमेंट को खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर है.
आदरा अपार्टमेंट, ऐशबाग, अलीगंज, कानपुर रोड, मानसरोवर योजना, भरनी अपार्टमेंट, सीजी सिटी, दीपशिखा अपार्टमेंट, फाल्गुनि अपार्टमेंट, सनराइज अपार्टमेंट, मेघा अपार्टमेंट, पंचशील अपार्टमेंट, पूर्वा अपार्टमेंट, पंचशील अपार्टमेंट (विकल्प खंड), रश्मि लोक, रतन लोक, स्मृति अपार्टमेंट, सरगम अपार्टमेंट, सरयू अपार्टमेंट, सुलभ आवास, सुलभ आवास रजनी खंड, सुलभ आवास जानकीपुरम, कबीर नगर, श्रवण अपार्टमेंट, सृष्टि अपार्टमेंट जानकीपुरम, सोपन इंक्लेव, श्रृजन अपार्टमेंट और ईडब्लूएस विराज खंड में आप फ्लैट के लिए आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं पूरी डिटेल-
1. आदरा अपार्टमेंट (Aadra Apartment), शारदा नगर, रायबरेली
- यह 48 अपार्टमेंट की सोसाइटी है, जिसमें 35 अपार्टमेंट के लिए आवेदन किए जा रहे हैं. सभी अपार्टमेंट 2BHK हैं और इनकी कीमत 38 लाख से 55 लाख रुपए रखी गई है.
2. ऐशबाग हाइट्स, ऐशबाग
- यह 223 अपार्टमेंट की सोसाइटी है, जिसमें यहां पर 74 अपार्टमेंट के लिए आवेदन किए जा रहे हैं, जिसमें 3 बीएचके की कीमत 74 लाख के करीब है, जबकि 2 बीएचके की कीमत करीब 56 लाख से 59 लाख रुपए रखी गई है.
3. अनुभूति अपार्टमेंट, अलीगंज
- यह 70 अपार्टमेंट की सोसाइटी है, जिसमें यहां पर 62 अपार्टमेंट के लिए आवेदन किए जा रहे हैं, जिसमें सभी 2 बीएचके हैं, जिनकी कीमत करीब 23 लाख रुपए रखी गई है.
4. अशलेशा अपार्टमेंट, कानपुर रोड
- यह 171 अपार्टमेंट की सोसाइटी है, जिसमें यहां पर 132 अपार्टमेंट के लिए आवेदन किए जा रहे हैं, जिसमें 3 बीएचके और 2 बीएचके हैं. 3 बीएचके की कीमत करीब 62 लाख और 2 बीएचके की कीमत 49 से 51.55 लाख रुपए रखी गई है.
5. भरनी अपार्टमेंट, मानसरोवर योजना, कानपुर रोड
- यह 34 अपार्टमेंट की सोसाइटी है, जिसमें यहां पर 16 अपार्टमेंट के लिए आवदेन किए जा रहे हैं, जिसमें 3 बीएचके और 2 बीएचके हैं. 3 बीएचके की कीमत करीब 62 लाख और 2 बीएचके की कीमत 51 से 58 लाख रुपए रखी गई है.
6. सी जी सिटी, सुल्तानपुर रोड
- यह 217 अपार्टमेंट की सोसाइटी है, जिसमें 2 अपार्टमेंट के लिए आवेदन किए जा रहे हैं. एलआईजी 1 की कीमत 29 लाख रुपए और एलआईजी 3 की कीमत 30 लाख रुपए रखी गई है.
7. दीपशिखा अपार्टमेंट, मानसरोवर योजना, कानपुर रोड
- यह 87 अपार्टमेंट की सोसाइटी है, जिसमें 11 अपार्टमेंट के लिए आवेदन किए जा रहे हैं. 2 बीएचके की कीमत 40 लाख रुपए और 1 बीएचके की कीमत 28 लाख से 30 लाख रुपए रखी गई है.
8. फाल्गुनी अपार्टमेंट, मानसरोवर योजना, कानपुर
- यह 10 अपार्टमेंट की सोसाइटी है, जिसमें 8 अपार्टमेंट के लिए आवेदन किए जा रहे हैं. यहां केवल 2 बीएचके अपार्टमेंट हैं, जिनकी कीमत 43 लाख रुपए रखी गई है.
9. सनराइज अपार्टमेंट, मानसरोवर योजना, कानपुर रोड
- यह 60 अपार्टमेंट की सोसाइटी है, जिसमें 57 अपार्टमेंट के लिए आवेदन किए जा रहे हैं. यहां केवल 2 बीएचके अपार्टमेंट हैं, जिसकी कीमत 41 लाख रुपए रखी गई है.
10. मघा अपार्टमेंट, मानसरोवर योजना, कानपुर रोड
- यह 63 अपार्टमेंट की सोसाइटी है, जिसमें 40 अपार्टमेंट के लिए आवेदन किए जा रहे हैं. 3 बीएचके की कीमत 62 लाख रुपए और 2 बीएचके की कीमत 44 लाख से 51 लाख रुपए रखी गई है.
31 दिसंबर है रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख
फिलहाल 28 प्रोजेक्ट्स में आपर्टमेंट्स के लिए आवेदन कराए जा रहे हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2024 रखी गई है. इसके अलावा एलडीए ने अपनी मोहान रोड योजना के तहत सेक्टर- 3, 4, 6 और 7 के भूखंडों का पंजीकरण एक साथ खोलने की घोषणा की है. इस योजना में पहले चरण में इन चार सेक्टरों का रेरा में पंजीकरण कराया जाएगा. हालांकि, LDA ने अभी इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link