आमिर खान के प्रोडक्शन और किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज जब ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई तो देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई थी. भारतीयों के मन में ये आया कि चलो बॉलीवुड के पास अब ऑस्कर आ सकता है. लेकिन जैसे ही इस फिल्म के उस रेस से बाहर होने की खबर आई तो फैंस का दिल टूट गया. इसी बीच इंडियन अमेरिकन म्यूजिक डायरेक्टर रिकी केज का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि ये तो होना ही था.
फिल्म लापता लेडीज के ऑस्कर से बाहर होने पर म्यूजिक डायरेक्टर रिकी केज का एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है. तीन बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके रिकी केज ने फिल्म लापता लेडीज के ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर होने पर एक लंबा पोस्ट लिखा है.
‘लापता लेडीज’ पर क्या बोले रिकी केज?
एक्स हैंडल पर रिकी जैन ने लिखा, ‘तो अकादमी ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट आ गई. लापता लेडीज बहुत अच्छी तरह से बनाई गई एक एंटरटेनिंग फिल्म है जो मुझे पसंद आई. लेकिन इंटरनेशनल फीचर फिल्म के बेस्ट कैटेगरी के लिए भारत को रिप्रेजेंट करने के हिबास से ये बिल्कुल गलत चुनाव था. जैसा कि मुझे उम्मीद थी, ये हार गई. हमें कब एहसास होगा कि हम हर साल गलत फिल्मों को चुन रहे हैं.’
So, the @TheAcademy Oscars shortlist is out. #LaapataaLadies is a very well made, entertaining movie (I enjoyed it), but was absolutely the wrong choice to represent India for the best #InternationalFeatureFilm category. As expected, it lost.
When are we going to realize.. year pic.twitter.com/iWGpSXY1KD— Ricky Kej (@rickykej) December 18, 2024
रिकी केज ने इस पोस्ट में आगे लिखा, ‘यहां इतनी सारी अच्छी फिल्में बनती हैं जिसके बाद हमें हर साल इंटरनेशनल फीचर फिल्म की श्रेणी में जीतना चाहिए. दुर्भाग्य से हम मेनस्ट्रीम बॉलीवुड के बुलबुले में रहना पसंद करते हैं जहां हम उन फिल्मों से अलग नहीं देख सकते जो हमें सच में एंटरटेन कर सकें.’
रिकी केज इसी पोस्ट में आगे लिखते हैं, ‘हमें सिर्फ उन प्रोड्यूसर्स की फिल्मों की तलाश करनी चहिए जो अपनी कला से समझौता नहीं करता हो. ये फिल्में कम बजट की हों या बड़े बजट की, मैटर नहीं करता. उस फिल्म में स्टार बड़ा हो या छोटा, बस हमें बेहतरीन फिल्मों को वहां के लिए भेजना चाहिए. यहां फिल्म लापता लेडीज का पोस्टर है और यकीनन एकेडमी में वोट करने वालों में अधिकांस सदस्यों ने इसका पोस्टर देखकर ही रिजेक्शन दिया हो.’
‘लापता लेडीज’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
1 मार्च 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म को किरण राव ने बनाया है. फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांता, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन और छाया कदम जैसे कलाकार नजर आए. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. अगर बात इस फिल्म की कमाई की करें तो वो भी कमाल की हुई थी. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म लापता लेडीज का बजट 5 करोड़ था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 26.06 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन हुआ था.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link