शेख हसीना के पतन के बाद पहली बार किसी देश के राष्ट्रपति बांग्लादेश दौरे पर पहुंचे हैं. विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने रविवार को तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्ता से मुलाकात की और आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की है. तिमोर-लिस्ते दक्षिण पूर्व एशिया का एक छोटा देश है, जो इंडोनेशिया से अलग होकर 2002 में एक अलग देश बना है.
मोहम्मद तौहीद हुसैन के साथ राष्ट्रपति जोस रामोस की मुलाकात ढाका के एक होटल में हुई है, जहां दोनों ही नेताओं ने आपसी रिश्ते मजबूत करने पर जोर दिया. जोस रामोस ने इसके बाद बांग्लादेश के आंतरिक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की. प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस और तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस के बीच ये मुलाकात सार्थक रही और दोनों देशों के बीच संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए नेताओं ने अपने विचार साझा किए.
Chief Adviser Professor Muhammad Yunus hosts Timor-Leste President Jose Ramos-Horta at his office in Dhaka on Sunday.
Photos: CA Press Wing#Bangladesh #TimorLeste #ChiefAdviser pic.twitter.com/eZwz1IQKp1
— Chief Adviser of the Government of Bangladesh (@ChiefAdviserGoB) December 15, 2024
दोनों देशों के बीच साइन हुआ MOU
दोनों देशों के बीच इस चर्चा में दो MOU साइन हुआ है. जिनमें बिट्रेयल कंसल्टेशन और वीजा में छूट के समझौते शामिल हैं. दोनों नेताओं की बातचीत के बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर पर बैठक हुई है. बता दें कि राष्ट्रपति जोस रामोस अपने साथ 19 लोगों के प्रतिमंडल लेकर बांग्लादेश पहुंचे हैं.
तिमोर-लिस्ते का राष्ट्रपति का शानदार स्वागत
शेख हसीना के बाद ये पहला मौका था जब किसी देश के राष्ट्रपति बांग्लादेश पहुंचे हैं. यूनुस सरकार ने उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्हें बांग्लादेश सशस्त्र बलों की एक शानदार टुकड़ी की ओर से राजकीय सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उन्हें आने वाले दिनों में कई प्रोग्रामों में हिस्सा लेंगे, साथ ही लिबरेशन डे में मुख्य अतिथि के तौर रहेंगे.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link