विकी कौशल (Vicky Kaushal) की ‘छावा’ (Chhava) का लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा है. पिक्चर इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, पर ‘पुष्पा 2’ के चलते मेकर्स की टेंशन बढ़ गई. तभी से नई रिलीज डेट के लिए मेकर्स खूब माथापच्ची कर रहे थे. इस दौरान रिपोर्ट्स में कहा गया कि मेकर्स की नजर तीन अलग-अलग रिलीज डेट पर है. अब फाइनली जाकर फिल्म को नई रिलीज डेट मिल गई है.
विकी कौशल की ‘छावा’ इस साल नहीं, बल्कि 2025 में रिलीज होगी. मेकर्स ने फरवरी महीने को चुना है. 14 फरवरी को पिक्चर रिलीज की जाएगी. इस खास दिन को चुनने की वजह है, छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती, जो 19 फरवरी को मनाई जाती है. पर इस रिलीज डेट को भी मेकर्स तभी चुन पाए हैं, जब 18 फ्लॉप देने वाले एक्टर ने अपनी फिल्म हटाई.
कब रिलीज होगी विकी कौशल की ‘छावा’?
विकी कौशल की ‘छावा’ का काफी वक्त पहले ही टीजर आ चुका है. इसे गजब का रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में विकी कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी का रोल रश्मिका मंदाना कर रही हैं. हाल ही में तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि फिल्म अब 14 फरवरी, 2025 को रिलीज होगी. पिक्चर में अक्षय खन्ना औरंगजेब का किरदार निभा रहे हैं.
VICKY KAUSHAL – RASHMIKA – AKSHAYE KHANNA: ‘CHHAAVA’ NEW RELEASE DATE ANNOUNCEMENT… #Chhaava is now set for a theatrical release on 14 Feb 2025… The release date holds special significance since it coincides with Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti on 19 Feb 2025.
Produced pic.twitter.com/kDMrY7RDqN
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 27, 2024
दरअसल पहले 14 फरवरी, 2025 को शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘देवा’ को रिलीज करने का फैसला लिया गया था. फिल्म का काम पूरा हो चुका है, ये अभी पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर है. अब इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को नई रिलीज डेट मिल गई है. शाहिद कपूर की फिल्म 14 फरवरी की जगह, 31 जनवरी को रिलीज होगी. शाहिद की इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. 21 साल के करियर में 18 फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं.
विकी कौशल ने काम किया शुरू
विकी कौशल अपनी अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. हालांकि, जल्द ही वो ‘छावा’ के प्रमोशंस शुरू कर देंगे. इस फिल्म को दिनेश विजन प्रोड्यूस कर रहे हैं. फैन्स ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं, जो अगले साल आने की उम्मीद हैं.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link