बिग बॉस 18 में शामिल हर कंटेस्टेंट ‘टाइम गॉड’ बनने के लिए उत्सुक है. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में कलर्स के ‘लाड़ले’ विवियन डीसेना, टीवी एक्ट्रेस ईशा सिंह और ‘वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट’ ईडन रोज में से किसी एक को बिग बॉस के घर का ‘टाइम गॉड’ चुना जाएगा. सलमान खान के शो का 9वां ‘टाइम गॉड’ बनाने में करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं. दरअसल इस टास्क की शुरूआत में रजत दलाल ने ईडन रोज को ये विश्वास दिलाया था कि वो ‘टाइम गॉड’ वाले कार्य में उनका पूरा साथ देंगे. लेकिन टास्क शुरू होते ही रजत ईडन का साथ छोड़कर विविन डीसेना और ईशा सिंह से हाथ मिलाने वाले हैं. उनकी इस हरकत से ईडन रजत दलाल पर गुस्सा हो जाएंगी.
दरअसल इस ‘टाइम गॉड’ के टास्क में ये ऐलान किया जाएगा कि तीनों दावेदारों को बिग बॉस 18 के बाकी बचे कंटेस्टेंट में से किसी एक कंटेस्टेंट के पीठपर संवार होना पड़ेगा और उन्हें पीठपर लेकर इन कंटेस्टेंट को अपने सारे काम करने पड़ेंगे. बिग बॉस के इस ऐलान के बाद ईडन जब रजत दलाल के पास जाएंगी, तब रजत दलाल उन्हें अपनी पीठ पर बिठाने से साफ इनकार कर देंगे. वो कहेंगे कि ईडन कशिश को अपनी दोस्त मानती हैं और इसलिए मैं इस टास्क में उनका साथ बिलकुल भी नहीं दूंगा.
Tomorrow’s Episode Promo – Edin Rose called Rajat a PALTU DALAL. And Chum & Shrutika’s emotional breakdown or…pic.twitter.com/FDXrLulKnv
— #BiggBoss_Tak (@BiggBoss_Tak) November 26, 2024
रजत पर फूटेगा ईडन का गुस्सा
रजत को इस तरह से अपने पीठपर धोके का छुरा घोपते हुए देख ईडन उन्हें कहेंगी कि इस बंदे को मैं अपना मान रही थी. लेकिन मुझे पता नहीं था कि ये इतना पलटू होगा. मुझे तो तुमने बाहर बैठकर यही बोला था कि ईडन, मैं तुम्हें सपोर्ट कर रहा हूं. लेकिन तुम पलटू हो. पलटू दलाल, पलटू दलाल हो तुम. तुमने गलत ‘वाइल्ड कार्ड’ से पंगा लिया है. ‘टाइम गॉड’ बनू, या फिर शो से एलिमिनेट हो जाऊ. लेकिन अब तेरे से तो नहीं बनूंगी मैं. जहर उगलने वाला 10 मुंह का नागिन. चाहिए तो तेरे जैसे और 10 रजत दलाल लेकर आ. चल. अब क्या रजत दलाल के इस धोखे की वजह से ईडन रोज शो से बाहर हो जाएंगी या फिर दोनों में दोस्ती हो जाएगी? ये देखना दिलचस्प होगा.
जानें किसने दिया ईडन रोज का साथ
रजत दलाल के रिजेक्शन के बाद करणवीर मेहरा ईडन रोज को अपनी पीठ पर उठाएंगे. तो रजत दलाल विवियन दीसेना को अपनी पीठ पर उठाएंगे. इस टास्क में अविनाश मिश्रा ईशा सिंह की हेल्प करेंगे.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link