लंदन में फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 2003 तक मध्यप्रदेश में केवल 5 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में कुल 30 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं, जिनमें 17 सरकारी हैं और 13 निजी क्षेत्र के हैं. अगले साल 12 मेडिकल कॉलेज और तैयार हो रहे हैं. सभी 55 जिलों में एक्सीलेंस कॉलेज संचालित हो रहे हैं. फरवरी 2025 में भोपाल में पहली बार ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट हो रही है. आप सभी को निमंत्रण दे रहा हूं, आइये मध्यप्रदेश में निवेश कीजिए। विकास के मामले में मध्यप्रदेश ने विकास के सारे दरवाजे खोले हैं.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एमपी निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार है. आप निवेश करें मध्यप्रदेश भी आगे बढ़ेगा और देश भी आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि हमने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत की है. इसी क्रम में उज्जैन, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, सागर में समिट आयोजित हो चुकी हैं. ताकि इन्वेस्टमेंट आए और प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ें.
I interacted with Indian diaspora and members of the Friends of Madhya Pradesh in the United Kingdom.
During this insightful interaction, I highlighted the transformative initiatives being undertaken in Madhya Pradesh under the visionary leadership of Hon’ble Prime Minister pic.twitter.com/LdmdKvHMJ4
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 26, 2024
पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा विकास- सीएम
डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. देश-प्रदेश में सभी क्षेत्रों में कार्य हो रहे हैं. अधोसंरचना का क्षेत्र हो या फिर अन्य मूलभूत सुविधाएं सभी क्षेत्रों में बेहतर काम हो रहा है. हर क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर पर कार्य किया है. सड़कें बनाईं, बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की. औद्योगिक क्षेत्र में लैंड बैंक के मामले में एमपी बेहतर काम कर रहा है. पर्यटन, आईटी, हेल्थ, टूरिज्म, आईटी, शिक्षा, गारमेंट्स सहित हर क्षेत्र में विकास हो रहा है.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री का विजन और उनके काम काज करने का तरीका बिल्कुल अलग है. दुनिया भर में उनकी शख्सियत की अपनी पहचान है. उनका नेतृत्व हमारे लिए सौभाग्य की बात है. इसी मौके पर सीएम मोहन यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान और विजन को भी याद किया.
देश का दिल है एमपी- लंदन के पूर्व डिप्टी मेयर
इस दौरान लंदन के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल ने कहा कि भारत और मध्य प्रदेश का उदय होने से कोई नहीं रोक सकता. आज भारत लंदन में सबसे बड़ा निवेशक है. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. मध्यप्रदेश की यात्रा सफल हो, यही कामना है.
कार्यक्रम में फ्रेंड्स ऑफ एमपी के संस्थापक सदस्य एवं एनआरआई मनीष तिवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश अपने आप में छोटा भारत है. मध्यप्रदेश भारत का दिल है. यहां सभी जगह के लोग बसते हैं. मेरे दिल में एक कसक थी कि एमपी के लोगों का कोई संगठन लंदन में हो, इसलिए हमने फ्रेंडस ऑफ एमपी का गठन किया. उन्होंने कहा कि आप चाहे भोपाल जाएं, जबलपुर जाएं, कान्हा- किसली जाएं, उससे खूबसूरत कुछ और नहीं.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link