बिग बॉस 18 के घर में जब दिग्विजय सिंह राठी की एंट्री हुई थी, तब रजत दलाल सबसे ज्यादा खुश नजर आए थे. उन्होंने कहा था कि दिग्विजय सिंह राठी मेरा भाई है और हम दोनों सही-गलत हर चीज में एक दूसरे का साथ देंगे. हाल ही में बिग बॉस 18 के घर में दिग्विजय सिंह राठी को ‘टाइम गॉड’ बनाने के लिए रजत दलाल ने हर मुमकिन कोशिश की थी. रजत ने की हुई ये मेहनत रंग लाई और दिग्विजय सिंह राठी बिग बॉस 18 के ‘टाइम गॉड’ बन गए. भले ही रजत दलाल इस दोस्ती में अपना 100 प्रतिशत दे रहे हैं. लेकिन दिग्विजय सिंह राठी की तरफ से रजत के साथ दोस्ती का रिश्ता निभाने की कोई कोशिश नहीं हो रही है.
हाल ही में दिग्विजय सिंह राठी ने रजत दलाल से दूरियां बनाने की अपनी वजह बताई. दरअसल बिग बॉस में हुए एक टास्क के बाद शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा ने दिग्विजय को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें रजत दलाल के साथ दोस्ती कर लेनी चाहिए. क्योंकि दिग्विजय का रजत से सबसे पुराना रिश्ता है और बिग बॉस के घर में आने से पहले से ही रजत और दिग्विजय एक दूसरे के दोस्त थे. हालांकि दिग्विजय ने करणवीर और शिल्पा के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि रजत और उनके बीच कोई खास रिश्ता नहीं है.
Vivian ne Time God Digvijay ki baat sunne se kiya inkaar, aur issi kaaran se badhi dono mein takraar.
Dekhiye #BiggBoss18, Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.@ChahatPofficial@Avinash_galaxy@KaranVeerMehra@rajat_9629 pic.twitter.com/lunY5YSbuE
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 25, 2024
रजत कर रहे तेह दोस्ती की कोशिश
दिग्विजय सिंह राठी ने कहा कि रजत दलाल से मैं कभी भी मिला नहीं हूं. हमारी फोन पर बात हुई, जब मैं शो कर रहा था. वो मुझे फोन करता था. हमारी बातें हुई हैं. फोन पर वो मुझे घूमने के लिए बुलाता था. लेकिन मैं कभी उससे मिलने नहीं गया. दरअसल इसे अपने 14 मेडल से ज्यादा अपनी लड़ाइयों पर गर्व है और इस बात से मुझे आपत्ति है. यही वजह है कि मैं इससे कभी मिला नहीं हूं. मैं अपने काम में ध्यान दे रहा हूं और मुझे अपना काम करना है. मुझे बाकी चीजों में शामिल होने में कोई दिलचस्पी नहीं है. यहां भी ये मेरा साथ दे रहा है और मैंने भी इसका पूरा साथ दिया है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं इसकी हर बात मानूंगा.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link