तस्करी में लिप्त दुनिया के एक कुख्यात ड्रग डीलर (International Drug Racket) ने अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवा डाली. यह इसलिए क्योंकि वह थाई नागरिक के बजाए कोरियाई सा दिखने लगे, जिससे वो आसानी से थाईलैंड पुलिस की नजरों में न आ सके. बैंकॉक पुलिस (Bangkok Police ) भी आखिर पुलिस थी.
तीन महीने तक इस ड्रग तस्कर के पीछे हाथ धोकर पड़ी रही और उसके दबोच ही लिया. हालांकि अपने ही देश के बदनाम ड्रग डीलर (Thailand Police) को उसकी बदली हुई शक्ल के चलते उसे गिरफ्तार करने के भागीरथी प्रयासों में बैंकॉक पुलिस को पसीना आ गया. गिरफ्तार 25 साल के इस मास्टमाइंड थाई ड्रग तस्कर का नाम साहरात (Drug dealer Saharat Sawangjaeng) है.
ड्रग डीलर ने पुलिस को खूब छकाए
बैंकॉक पुलिस की मानें तो अपने ही देश की पुलिस को छकाने के लिए इस ड्रग डीलर ने कोरियाई नागरिक सा दिखने के लिए खुद के चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी जिस खूबी के साथ करवाई, वो वास्तव में काबिल-ए-गौर थी. ड्रग की दुनिया के इस खतरनाक थाई खिलाड़ी को बीते सप्ताह बैंकॉक पुलिस ने एक कॉन्डोमिनियम में दबोचा था. बैंकॉक पुलिस की मानें तो इस ड्रग तस्कर की कोई तस्वीर नहीं थी. जो तस्वीरें इसकी मौजूद भी रही थीं वे एक षडयंत्र के तहत इसने पुलिस से बचने के इरादे से कुछ साल पहले ही नष्ट कर दी थीं. इसीलिए यह लंबे समय से पुलिस की नजरों से बच पाने में भी कामयाब रहा.
कुछ समय पहले जैसे ही इस ड्रग तस्कर को शक हुआ कि अब थाईलैंड पुलिस उसके करीब पहुंच सकती है तो, पुलिस की आंखों को धोखा देने के लिए इस मास्टरमाइंड ड्रग तस्कर ने खुद के चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवाकर, अपना चेहरा एक खूबसूरत कोरियाई नागरिक सा करवा लिया. बैंकॉक पुलिस को इसके बारे में तब पता चला जब पुलिस, नशे के कुछ और ड्रग तस्करों तक पहुंची. जो विशेष रूप से बैंकॉक में एमडीएमए, जिसे आम बोलचाल की भाषा में ड्रगिस्ट की दुनिया में ‘परमानंद’ ड्रग के नाम से भी जाना-पहचाना जाता है, की तस्करी करते थे.
तीन बार पहले भी हुआ गिरफ्तार
यहां बताना जरूरी है कि भारत के पर्यटन नगर गोवा में बीते साल, बिगबॉस फेम सोनाली फोगाट की मौत भी, इसी एमडीएमए की ओवरडोज के चलते संदिग्ध हालातों में हो गई थी. बाद में सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Murder) की मौत के मामले में कत्ल का मुकदमा दर्ज करके उनके दो परिचितों को ही गिरफ्तार किया गया. जो अभी तक गोवा की जेल में बंद है. अब उस मामले की चार्जशीट सीबीआई ने अदालत में दाखिल की है. ऐसा नहीं है कि खुद की शक्ल कोरियाई नागरिक सी बनाकर अपने ही देश की पुलिस की आंखों में लंबे समय से धूल झोंकता फिर रहा, यह ड्रग तस्कर थाई पुलिस (Thailand Police) के चंगुल में पहली बार फंसा हो. इसे अब से पहले भी तीन बार गिरफ्तार किया जा चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन तीन बार में एक बार उसे हमला करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
जानलेवा ड्रग की 290 गोलियां हुई थी बरामद
उन तीन बार की गिरफ्तारियों में से एक बार तो उसके कब्जे से एमडीएमए जैसे जानलेवा ड्रग की 290 गोलियों सहित दबोचा गया था. यह गोलियां लिक्विड (तरल) रूप में थीं. उसके अलावा भी तब उसके कब्जे से पुलिस को 2 किलो अन्य ड्रग्स भी मिले थे. गिरफ्तार ड्रग डीलर सहारात से बैंकॉक पुलिस तो तौबा किए हुए ही बैठी है. थाई पुलिस के मेजर जनरल थेराडेज थम्मासुती की माने तो, “बैंकॉक में महामारी सी फैली एमडीएमए ड्रग (MDMA DRUG) के लिए एक अदद यही शख्स पहला जिम्मेदार है. 25 साल की छोटी सी उम्र में ही यूरोप से एमडीएमए जैसा जानलेवा ड्रग (Drug Mafia) आयात करके थाईलैंड की हदों में ले आने की कुव्वत रखने के चलते सहारात हमारे देश में ड्रग माफियाओं के बीच ड्रग लॉर्ड के रूप में चर्चित है.”
इंटरनेशनल ड्रग रैकेट से जुड़े लिंक्स का भी चलेगा पता
थाई पुलिस के मेजर जनरल थेराडेज थम्मासुती (Thai Police Major-General Theeradej Thammasutee) आगे कहते हैं कि इस खतरनाक ड्रग (Thai Drug Dealer) डीलर के लिंक्स थाईलैंड के बाहर भी हैं, अब जब इसकी गिरफ्तारी हो ही चुकी है तो इससे इसके इंटरनेशनल ड्रग रैकेट से जुड़े लिंक्स का भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी. गिरफ्तार मास्टरमाइंड ड्रग डीलर ने थाई पुलिस (Bangkok Drug Dealer)द्वारा की गई पूछताछ में कबूला है कि वो, अधिकांश ड्रग की खेप नीदरलैंड से मंगवाता था. उसने अपने पीछे मौजूद ड्रग रूट के बारे में कोई जानकारी होने से बैंकॉक पुलिस (Bangkok News) के सामने हाल-फिलहाल तो इनकार किया है.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link