सोमवार तड़के आए भूकंप तुर्की और सीरिया (Syria Earthquake) में जमकर तबाही मचाई। इसका असर तीन दो अन्य देशों में भी देखा गया। भूकंप एक बड़ी आपदा बनकर आया, जिसमें करीब 5000 लोगों की जान चली गई। बड़ी संख्या में लोग जख्मी हुए। हजारों इमारतें धराशायी हो गईं। इस भीषण के तबाही के जो तस्वीरें सामने आईं वो किसी को भी झकझोरने वाली हैं। ऐसे में एक नवजात बच्ची की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। तस्वीर को लेकर दावा किया गया कि वो इमारत के मलबे के बीच से रेस्क्यू की गई। जिसमें दबकर उसके माता पिता दोनों की मौत हो गई थी।
सीरिया में विनाशकारी भूकंप के बाद रेस्क्यू अभियान जारी है। बच्चे को मलबे से निकाले जाने का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। शॉर्ट वीडियो में रेस्क्यू टीम के एक सदस्य को नवजात शिशु को ले जाते हुए देखा जा सकता है, जो कि ढहे हुए भवन से बाहर निकल रहा है।
لقطات مؤلمة تُظهر انتشال طفلة وُلدت تحت الأنقاض في بلدة جنديرس بريف عفرين. عائلة الطفلة نازحين من ديرالزور، توفيت بالكامل جراء الزلزال بما فيهم الأم.#سوريا #تركيا #زلزال_ترکیا #زلزال_تركيا_سوريا #زلزال_سوريا_تركيا #زلزال_شرق_المتوسط pic.twitter.com/kMyJ8c5s86
— Mzahem Alsaloum (@Mzahem_Alsaloum) February 6, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक रेस्क्यू कर नवजात की जान बचा ली गई है। हालांकि मलबे के नीचे दबने से लगी चोटों के कारण उसकी मां ने दम तोड़ दिया। सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक बच्ची को सीरिया के अफरीन में रेस्क्यू किया गया था।
Earthquake Video: 90 सेकंड्स तक डोलते रहे बिल्डिंग्स, फिर होने लगे धाराशाई, वीडियो में देखिए तुर्की की तबाही
वीडियो पोस्ट के साथ दी गई जानकारी में लिखा गया, ” ये नवजात बच्ची, जिसका अभी तक कोई नाम नहीं है, आज सीरिया के अफरीन में भूकंप के दौरान मलबे के नीचे पैदा हुई थी, उसके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गई, लेकिन उसने उसे जीवित कर दिया। एक अनाथ पैदा हुआ।”
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link