लता हया इन शोज में आईं नजर

बता दें कि लता हया का जन्म राजस्थान के जयपुर में मारवाड़ी परिवार के यहां हुआ था। उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत टीवी की दुनिया से की थी। हालांकि एक्ट्रेस बनने से पहले लता हया एक न्यूज रीडर थीं। इसके अलावा उन्होंने ऑल इंडिया रेडियों में अनाउंसर की नौकरी भी की। इसके बाद वो एक्टिंग में आने से पहले थिएटर से जुड़ी रहीं और कई सारे नाटकों में काम किया। इसके बाद उनके हाथ ‘श्री कृष्णा’ शो लगा, जिसमें उन्हें भगवान कृष्ण की बुआ और पांडवों की मां कुंती का किरदार मिला। अपने इसी किरदार कि वजह से वह आज भी लोगों के बीच मशहूर हैं। वहीं इस शो के अलावा वह वह ‘जय संतोषी मां’, ‘मेरे घर आई एक नन्ही परी’ और ‘अलिफ लैला’ जैसे शोज में भी नजर आईं। 

अब करती हैं ये काम

लेकिन आपको बता दें कि  बीते कई सालों से लता हया एक्टिंग से दूर हैं। उन्हें एक्टिंग से ज्यादा राइटिंग का शौक था, जिसकी वजह से उन्होंने एक्टिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। अब एक्ट्रेस एक सोशल वर्कर और राजस्थान की जानी-मानी कवयित्री हैं। वहीं  उर्दू और साहित्य की दुनिया में भी उनका खूब नाम है। इसके अलावा लता हया अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं और कुछ एनजीओ के साथ जुड़ी हुई हैं।

सोंजन्य से इंडिया टीवी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here