.

World’s Best Airports Ranking: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डों की ताजा रैंकिंग में सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे की बादशाहत में दाग लग गया है। चांगी एयरपोर्ट सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डों की रैंकिंग में फिसल कर दूसरे पायदान पर आ गया है। इस बार 12 बार के विजेता सिंगापुर के हवाई अड्डे को ‘वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स 2024’ में दोहा के हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शिकस्त मिली है। जबकि सियोल के इंचियोन एयरपोर्ट ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस बार सियोल के इंचियोन को सबसे अधिक पारिवारिक अनुकूल हवाई अड्डा भी नामित किया गया, जबकि टोक्यो के हानेडा और नरीता ने सूची में चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया।

हांगकांग के हवाईअड्डे ने भी किया कमाल 
इस सूची में हांगकांग का हवाईअड्डा खास रहा जो 22 पायदान ऊपर 11वें स्थान पर है। जबकि अमेरिकी हवाईअड्डे शीर्ष पर कहीं भी नजर नहीं आए। अमेरिका में सर्वोच्च रैंक वाला सिएटल-टैकोमा भी छह स्थान फिसलकर 24वें स्थान पर आ गया है। दोहा के एयरपोर्ट को शीर्ष स्थान मिलने पर कतर एयरवेज समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बदर अल मीर ने कहा, “इस वर्ष एचआईए अपने परिचालन के 10वें वर्ष का जश्न मना रहा है और हम वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि यात्रियों ने हमें तीसरी बार विश्व में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे के रूप में चुना है।”

दिल्ली और मुंबई की क्या है रैंकिंग
बताते चलें कि सिर्फ चार भारतीय हवाईअड्डे टॉप 100 की सूची में जगह बना सके। दिल्ली हवाईअड्डे ने सूची में 36वां स्थान बरकरार रखा है, जबकि मुंबई हवाईअड्डे की रैंक पिछले साल के 84वें स्थान से गिरकर 95वें स्थान पर आ गई है। बेंगलुरु हवाईअड्डे ने इस बार 10 रैंक की छलांग लगाई, जो पिछले साल 69वें स्थान पर था इस साल बढ़कर 59वें स्थान पर पहुंच गया। वहीं हैदराबाद हवाईअड्डा 2023 में 65वें सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डे से बढ़कर 61वें स्थान पर पहुंच गया।

– India Samachar



.

.

यह पोस्ट सबसे पहले लाइव हिंदुस्तान डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने लाइव हिंदुस्तान डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में लाइव हिंदुस्तान डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live hindustan.Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here