स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली लीड रोल में नजर आ रहीं हैं. हाल ही में रुपाली गांगुली के इस शो में मेकर्स बड़ा लीप लेकर आए और इस लीप के चलते कई पुराने एक्टर्स ने ‘अनुपमा’ को अलविदा कह दिया. ,सीरियल में आया ये लीप शायद इस शो को 4 साल से प्यार करने वाली ऑडियंस को पसंद नहीं आया और यही वजह है कि स्टार प्लस के इस मशहूर सीरियल की टीआरपी दिन-ब-दिन गिरती जा रही है. लेकिन इस रेटिंग में सुधार आए, इसलिए अनुपमा में अब 7 नए एक्टर्स की एंट्री हो गई है.
जल्द ही ‘अनुपमा’ में राही (अद्रिजा रॉय) और प्रेम (शिवम खजुरिया) की लव स्टोरी देखने मिलने वाली है. अब जहां लव स्टोरी है, वहां शादी भी होगी और शादी के मौके पर परिवार भी कहानी में शामिल हो जाएगा और इसलिए अनुपमा में अब प्रेम के कोठारी परिवार की एंट्री होने जा रही है. इस परिवार में प्रेम के माता-पिता, चाचा-चाची, दो भाई (चाचा-चाची के बच्चे) और दादी शामिल हैं. अब जानते हैं कि ये 7 किरदार निभाने वाले एक्टर्स कौन हैं.
When she took risks to deliver her best for #Anupamaa, she proved her unwavering commitment to excellence! Hats off to her tireless hard work & dedication #Anupamaa #Anupama #RupaliGanguly #AshRup #Rupstheangel@TheRupali @AshwinKVerma pic.twitter.com/CG9FnBPMhM
— Sadia_Rups (@Sadia_Rups) January 14, 2025
अनुपमा में 7 नए एक्टर
प्रेम कोठारी के पिता पराग कोठारी के किरदार में एक्टर राहिल आजम नजर आ रहे हैं, तो उनकी मां ख्याति कोठारी का किरदार ‘राधाकृष्ण’ फेम एक्ट्रेस झलक देसाई निभा रही हैं. प्रेम की दादी यानी मोटी बा के किरदार में ‘अनुपमा’ में अलका कौशल की एंट्री हो चुकी है. तो प्रेम के चाचा और चाची के किरदार में मजहर सईद और मशहूर टीवी एक्ट्रेस शिवानी चक्रवर्ती नजर आने वाली हैं. इन 5 एक्टर्स के साथ शो में दो नए एक्टर्स की एंट्री हो चुकी हैं. ये दोनों मजहर और शिवानी के बच्चों का किरदार निभा रहे हैं.
Even this worst makeup cannot take away her cuteness lmao
She is soooo smol
[ #Anupamaa • #ZalakDesai • #Anupama ]pic.twitter.com/NlsiTlFVQp
— 𝕊𝕙𝕣𝕖𝕪𝕒 𝕊𝕚𝕟𝕘𝕙 (@Betitle_) January 11, 2025
फैमिली ड्रामा और लव ट्रायंगल
एक तरफ अनुपमा में माही, राही और प्रेम का लव ट्रायंगल शुरू हो गया है, वहीं दूसरी तरफ अब इस सीरियल में फैमिली ड्रामा शुरू होने वाला है. आमिर कोठारी फैमिली और बेचारी गरीब अनुपमा, इन दोनों के बीच नजर आने वाला टशन स्टार प्लस के इस सीरियल को और दिलचस्प बनाने वाला है. अब क्या अनुपमा में शुरू होने जा रही ये नई कहानी, रुपाली गांगुली के शो की डूबती हुई नैया पार लगाएगी? ये देखना दिलचस्प होगा.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link