आदित्य नारायण ने कंगना रनौत, अनुपन खेर और श्रेयस तलपड़े का अपने सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ में स्वागत किया. इस दौरान अनुपम खेर ने आदित्य की टांग खिंचाई करते हुए कहा कि मैं आपको देखते-देखते बड़ा हुआ हूं.इंडियन आइडल के ‘सेंसेशनल 70’s स्पेशल की घोषणा करते हुए आदित्य नारायण ने कहा,”आज हम आपको उस हसीन दौर में लेकर जा रहे हैं, जहां सिनेमा टिकट ब्लैक में मिलती थी. सिनेमा के प्यार की एक रंगीन कहानी थिएटर में देखने मिलती थी.”
उन्होंने आगे कहा, “ये दौर 100 प्रतिशत लोगों में खुशियां बांटने वाले 70 वें दशक का था और इस दौर के याद में हम इंडियन आइडल में 70 के दशक के गाने आपके सामने पेश करने वाले हैं. आदित्य की इस बात के बाद एक साईरन बजने लगा और ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर कंगना रनौत की एंट्री हुई. कंगना ने कहा,”आपका शो बहुत मशहूर है और मुझे खुशी है कि मैं इस शो में शामिल होने जा रही हूं.” कंगना के साथ अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े की भी इस शो में एंट्री हुई.
Kangana entry on Indian Idol #Emergency pic.twitter.com/zoO6m22sk0
— Kangana Ranaut Daily (@KanganaDaily) January 12, 2025
आदित्य नारायण और अनुपम खेर का खुलासा
ये स्टार्स अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन के लिए इस शो पर पहुंचे. कंगना रनौत के साथ-साथ ‘इमरजेंसी’ जेपी नारायण का किरदार निभाने वाले अनुपम खेर और अटल बिहारी बाजपेयी का किरदार निभाने एक्टर श्रेयस तलपड़े ने भी इंडियन आइडल में शामिल सभी कंटेस्टेंट की खूब हौसला अफजाई की. इस दौरान जब अनुपम खेर शो के होस्ट आदित्य नारायण से मिले, तब उन्होंने कहा कि मैं आपको देखते-देखते बड़ा हुआ हूं. मैं बचपन से इन्हें देख रहा हूं. इनके बचपन से भी और मेरे बचपन से भी. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी मां इस शो की बहुत बड़ी फैन हैं और उन्होंने आप सभी के लिए आशीर्वाद भेजे हैं. दरअसल 11 साल की उम्र में आदित्य ने अनुपम खेर के साथ सलमान खान की फिल्म “जब प्यार किसी से होता है’ में काम किया था.
ये सितारे जज कर रहे हैं ‘इंडियन आइडल’
इंडियन आइडल की बात करें तो सोनी टीवी के इस सिंगिंग रियलिटी शो को फिलहाल बादशाह, श्रेया घोषाल और विशाल डडलानी होस्ट कर रहे हैं. फिलहाल इस शो की रेटिंग 1 है, ये रेटिंग अमिताभ बच्चन के केबीसी से भी ज्यादा है.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link