सर्बिया सरकार के लिए रेलवे स्टेशन की छत गिरने का मामला गले की फांस बनता जा रहा है. पिछले सात हफ्तों से जारी विरोध प्रदर्शन दिन-बा-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं और प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुइचिचके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
रविवार को छात्र नेतृत्व वाले इन विरोध प्रदर्शनों में सर्बियाई के लोग बड़ी तादाद में शामिल हुए. विरोध प्रदर्शन में आए लोगों की संख्या करीब 29 हाजार बताई जा रही है. जिनमें छात्र, किसान, एक्टर और शिक्षक जैसे अलग-अलग सामाजिक वर्गों के लोग शामिल थे.
Tonight, Belgrade hosts one of the largest demonstrations against corruption of the Vucic regime, organized by students & farmers in response to the collapse of the Novi Sad railway station canopy that killed 15 people.pic.twitter.com/RsGeieQfrh
— Jakub Bielamowicz (@KubaBielamowicz) December 22, 2024
नोवी साद ट्रेन स्टेशन की छत का गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना ने सरकार के कामकाज पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रदर्शनकारी इस घटना के लिए भ्रष्टाचार और रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य में ढिलाई को जिम्मेदार मान रहे हैं. गुस्सा की एक वजह ये भी है कि इस स्टेशन को हाल ही में चीनी कंपनियों के साथ मिलकर पुनर्निर्मित किया गया था
कैसे हुआ था हादसा?
एक नवंबर को नोवी साद ट्रेन स्टेशन की एक छत गिर गई थी. छत की चपेट में वहां मौजूद दर्जनों यात्री आए थे, जिनमें 15 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना ने जनता के अंदर सरकार के खिलाफ गुस्सा भर दिया और देश में सरकारी काम-काज पर सवाल खड़े किए हैं. इस हादसे के बाद से सर्बिया के लोग सड़कों पर हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
अब तक इस मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें एक सरकारी मंत्री भी शामिल है. हालांकि मंत्री को बाद में छोड़ दिया गया, जिसने जांच को लेकर जनता के दिल में फिर शंका पैदा कर दी है. साथ ही स्टेशन के पुनर्निर्माण के काम पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि इसका काम चीनी कंपनियों द्वारा किया गया था.
विपक्ष नेता कर रहे छात्रों का इस्तेमाल
सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडरवुइचिच ने इन प्रदर्शनों को अपने खिलाफ साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि मुझे इन प्रदर्शनों से कोई फर्क नहीं पड़ता है, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “विपक्षी नेताओं ने छात्रों का इस्तेमाल सत्ता पाने के लिए किया है.
हालांकि, रविवार के विरोध के बाद वुचिच ने इसे इसे खास सभा करार दिया और कहा कि वह प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए तैयार हैं.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link