दिल्ली का मौसम ( PTI)
राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार हैं. जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में पारा माइनस से नीचे चल रहा है. दिल्ली में भी ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. शीत लहर के साथ साथ लोगों को सुबह और रात के वक्त घना कोहरा परेशान कर रहा है. ऐसे में कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने आज और कल यानी गुरुवार और शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 19 दिसंबर को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके अलावा कोहरे की वजह से विभाग ने लोगों को यात्रा करने से बचने की सलाह दी है. विभाग के मुताबिक आने दिनों में दिल्ली के तापमान में अभी और गिरावट होगी, जिसकी वजह से सर्दी और बढ़ेगी. विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 20 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं 21 दिसंबर को तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) December 18, 2024
तापमान में 2-3°C की बढ़ोतरी होने की संभावना
यूपी के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी और गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग ने ठंड के साथ साथ कोहरे को लेकर भी अर्ल्ट बना हुआ है. विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 19 दिसंबर को कहीं कहीं हल्का कोहरा छाया रहेगा. वहीं 20 दिसंबर को मौसम साफ रहने की संभावना है. इन दिनों बिहार में मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. साथ ही सुबह और रात के समय कोहरे की भी स्थिति बनी हुई है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों में तापमान में बदलाव की स्थिति बनी रहेगी. विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अगले 3 दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश जिलों के तापमान में 2-3°C की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
शीतलहर का कहर जारी
राजस्थान के अनेक इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और लगातार शीतलहर जारी है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार बुधवार 18 दिसंबर को सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा संगरिया में न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री, चुरू में 1.8 डिग्री, नागौर में 1.9 डिग्री, सीकर में 2.8 डिग्री, करौली में 3.4 डिग्री, पिलानी में 4.1 डिग्री व बीकानेर में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बर्फबारी होने की संभावना
उत्तराखंड में अधिकतम तापमान के साथ ही न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि, सर्द हवाओं के चलते सुबह और शाम के समय ठिठुरन बनी हुई है. विभाग के मुताबिक राज्य में 22 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा. कश्मीर में शीतलहर की स्थिति और बढ़ गई है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 18 दिसंबर को श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. विभाग के मुताबिक 21-22 दिसंबर की रात को घाटी के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है.
Weather Update For J&K
Mostly dry weather to dominate until 26th of December, with significantly fall in minimum temperaturs.
Generally dry weather is expected until 26th of December due to absence of weather system. However a feeble Western disturbance is going to effect
1/2
— Kashmir Weather Forecast (@KashmirForecast) December 18, 2024
हल्की से मध्यम बारिश की आशंका
देश के अन्य राज्यों की तरह गुजरात में भी ठंड का प्रकोप दिखाई दे रहा है. प्रदेश के सबसे गर्म शहर अहमदाबाद में भी न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक गिर गया. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक राज्य के तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान तटीय तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तटों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
— IMD Ahmedbad (@IMDAHMEDABAD) December 18, 2024
– India Samachar
.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link