उत्तर प्रदेश के संभल में प्रशासन ने 30 सालों से बंद पड़े हनुमान और शिव मंदिर को फिर से खोल दिया है. यह मंदिर दीपा सराय में स्थित है, जहां पर 24 नवंबर को हिंसा हुई थी. यह मंदिर बीते तीन दशक से सांप्रदायिक तनाव के कारण बंद था. मंदिर के दरवाजे खुलते ही परिसर जय श्री राम और जय हनुमान के नारे से गुंजायमान हो गया.
वहीं, संभल के सीओ अनुज कुमार चौधरी का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि इलाके में एक मंदिर पर अतिक्रमण किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस की एक टीम पहुंची और मौके का जायजा लिया. यहां एक मंदिर मिला, जिसे पुलिस प्रशासन ने खोला है. मंदिर की साफ-सफाई पुलिस की टीम ने की है.
#WATCH | Sambhal, UP: Sambhal CO Anuj Kumar Chaudhary says, "We had received information that a temple in the area was being encroached upon. When we inspected the spot, we found a temple there." https://t.co/APfTv9dpg8 pic.twitter.com/ZhVpqR4or7
— ANI (@ANI) December 14, 2024
30 साल से मंदिर बंद था
यहां के स्थानीय निवासी ने बताया कि यह मंदिर बीते 30 साल से बंद था. इसकी वजह था कि यहां कोई आता नहीं था. पुजारी भी मंदिर में नहीं टिक पाता था. एक बुजुर्ग ने बताया कि मंदिर हमारे पूर्वजों का था. लेकिन सालों पहले यहां से हिंदू परिवार पलायन कर गए. इसी वजह से मंदिर में ताला लगाना पड़ा.
इलाके में भारी पुलिसबल की तैनाती
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से मंदिर का ताला खुलवाया है. मंदिर में काफी धूल जमा था, जिसे साफ करवाया गया है. प्रशासन ने इस मंदिर में हिंदू समुदाय को पूजा-अर्चना करने की अनुमति दे दी है. वहीं, पुलिस ने एहतियातन मंदिर के बाहर भारी पुलिसबल की तैनाती कर दी है. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. वहीं,मंदिर खुलने से हिंदू समुदाय में हर्ष की लहर दौड़ गई है.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link