चंद्र शेखर आजाद
उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के बाद अब इस मामले पर खूब सियासी बयानबाजी की जा रही है. तमाम राजनीतिक दलों की तरफ से बयान सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज़ाद समाज पार्टी-कांशीराम के अध्यक्ष और सांसद चन्द्रशेखर आजाद का बयान भी सामने आया है. उन्होंने प्रशासन से संभल जाने की इजाजत मांगी है. इसके साथ ही उन्होंने सर्वे पर भी कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस पूरे सर्वे को ही साजिश बताया है.
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, वहां के मौजूदा हालात तभी पता चल सकेंगे, जब वहां जाने की इजाजत दी जाएगी. अभी वहां वहां लोगों की स्थिति क्या है, कितने घायल हुए या मरे, कितने निर्दोष हैं या दोषी हैं, इस पर टिप्पणी कर पाना ठीक नहीं है. हम बार-बार मांग कर रहे हैं कि हमें वहां (संभल) जाकर हालात देखने की इजाजत दी जाए.
संभल हिंंसा की हो CBI जांच
चंद्रशेखर ने आगे कहा कि वहां इंटरनेट काम नहीं कर रहा है, इसलिए हम लोगों से जुड़ नहीं पा रहे हैं. पहली प्राथमिकता वहां शांति बहाल करने की होनी चाहिए. कार्रवाई के लिए FIR बहुत ज़रूरी है. इसके साथ ही घटना की SC की निगरानी में CBI जांच नहीं होनी चाहिए.
#WATCH | Delhi | On Sambhal stone pelting incident, President of Azad Samaj Party-Kanshiram President and MP, Chandrashekhar Azad says, “It is not right to comment on what is the situation of people there, how many were injured or died, how many are innocent or guilty and what pic.twitter.com/NxSvWJQi7Q
— ANI (@ANI) November 27, 2024
ये भी पढ़ें
आजाद ने सर्वे को बताया साजिश
चंद्रशेखर आजाद ने सर्वे को लेकर कहा कि देश में प्राइवेटाइजेशन की खूब बात की जाती है, ऐसा कहा जाता है कि सरकारी तंत्र काम नहीं करता है. इनके द्वारा बहुत धीरे काम किया जाता है. लेकिन यहां क्या हुआ. 19 तारीख को पिटीशन दायर की जाती है. सिंगल पार्टी ऑर्डर दे दिया गया, उसके बाद शाम को सर्वे टीम गठित कर दी गई. टीम सर्वे के लिए निकल गई. इतना तेजी से काम बिना किसी पूर्व निर्धारित साजिश के अलावा नहीं हो सकता है. इसलिए हमें सभी पर शक है. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
EVM की जगह बैलेट पेपर से हों चुनाव
महाराष्ट्र विधानसभा और यूपी उपचुनाव के नतीजों के बाद से ही EVM पर सवाल उठाए जा रहे हैं, इसके साथ ही बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कांग्रेस समेत कई अन्य पार्टियों द्वारा की जा रही है. इसी राह पर चंद्रशेखर भी नजर आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि जब अमेरिका में बैलेट पेपर से चुनाव हो सकते हैं तो भारत में भी होने चाहिए. जिससे हमारी वोटों की लूट खत्म हो सके.
– India Samachar
.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link