तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए पूरा देश एक्साइटेड है. सभी ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि पुष्पा की कहानी में आगे क्या होने वाला है. अल्लू अर्जुन की टीम भी जोर-शोर से इस फिल्म का प्रमोशन कर रही है. पुष्पा 2 तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी, इन 5 भाषाओं में रिलीज होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुष्पा 2 की शूटिंग कहां हुई है? आइए इस बारे में जान लेते हैं.
पुष्पा 2 के शूटिंग शेड्यूल की शुरुआत 30 अक्टूबर 2022 को हैदराबाद से हुई थी. फिल्म का पहला शेड्यूल खत्म होने के बाद दूसरा शेड्यूल जनवरी 2023 में, विशाखापट्टनम में शुरू हुआ. यहां पुष्पा के साथ सिर्फ एक एक्शन सीक्वेंस को शूट किया गया. विशाखापट्टनम पोर्ट में 50 स्टंटमैन के साथ शूट हुआ ये एक्शन सीक्वेंस बड़ा ही धमाकेदार है. सुनने में आया है कि इस सीन में अल्लू अर्जुन को जमीन से लगभग 100 फीट ऊपर उल्टा लटकाया गया था.
Thank you Patna for all the love. pic.twitter.com/KedCWpPC8g
— Allu Arjun (@alluarjun) November 18, 2024
ओडिशा के जंगल में भी हुई शूटिंग
जनवरी में शूटिंग खत्म होने के 2 महीने बाद यानी मार्च 2023 में, अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना के साथ बेंगलुरु में फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू हुई. बेंगलुरु में दो शेड्यूल में शूटिंग पूरी की गई. अप्रैल 2023 में, ओडिशा के मलकानगिरी जिले में पुष्पा 2 के जंगल वाले सीक्वेंस की शूटिंग ज्यादातर शूटिंग हुई. इस शूटिंग के लिए इस इलाके के आस-पास रहने वाले कई लोकल लोगों को भी शामिल किया गया था. अगस्त 2023 के बाद इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हैदराबाद में ही की गई. लेकिन मार्च 2024 में, विशाखापट्टनम और आंध्र प्रदेश के ही यागंती मंदिर में पुष्पा 2 के कुछ महत्वपूर्ण सीक्वेंस शूट किए गए. पुष्पा फिल्म फ्रैंचाइजी सही मायने में ‘मेक इन इंडिया’ प्रोजेक्ट है. 1990 और 2000 के दशक में सेट इस फिल्म में नजर आने वाला जापान और मलेशिया का सेट भी हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में ही बनाया गया था.
#KISSIK full song out tomorrow at 7:02PM. pic.twitter.com/KbJU19yUzS
— Allu Arjun (@alluarjun) November 23, 2024
फिल्म में मोबाइल थे बैन
हर फिल्म की तरह ‘पुष्पा 2’ फिल्म की टीम ने भी सेट से कोई वीडियो लीक न हो, इस पर पूरा ध्यान दिया था. यही वजह है जो अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के सेट पर मोबाइल लेकर जाने की अनुमति नहीं थी.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link