टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशिका भाटिया के पिता राकेश भाटिया का निधन हो गया है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आशिका ने अपने पापा के साथ बचपन की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर पर आशिका ने लिखा है कि मुझे माफ कर दीजिए पापा, (आई एम सॉरी पापा) मैं आपसे प्यार करती हूं पापा, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. (लव यू पापा. आरआईपी ). सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 25 नवंबर को आशिका के पिता की मौत हो गई है, वो सूरत में रहते थे.
आशिका के बचपन में ही उनके पिता राकेश भाटिया और उनकी मां मीनू भाटिया एक दूसरे से अलग हो गए थे. आशिका अपनी मां के साथ मुंबई में रहती हैं और उनके पिता सूरत में बिजनेस संभालते थे. आशिका के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर उनके पिता के साथ कोई तस्वीर नहीं है. बिग बॉस ओटीटी 2 में भी आशिका ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कोई बात शेयर नहीं की थी. आशिका के पिता की मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. फैन्स उनके इंस्टाग्राम अकाउंट के कमेंट बॉक्स में आशिका के पापा के लिए श्रद्धांजलि के मेसेज पोस्ट कर रहे हैं.
Aashika my strong girl She has been raised by her mom amd her parents parted ways long back but still no one can take father’s place .Lots of strength to my girl !!! She will overcome all the tough times#AashikaBhatia pic.twitter.com/z5LhHAp94Y
— ♡•◇ (@immanooo6) November 25, 2024
जानें कौन हैं आशिका भाटिया
आशिका भाटिया ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस की थी. उन्होंने सलमान खान और सोनम कपूर की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान की सौतेली बहन का किरदार निभाया था. सोशल मीडिया पर अपने अजीब डांस को लेकर अक्सर ट्रोल होने वाली आशिका तब लाइम लाइट में आईं, जब उन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ 2 के सीजन में एंट्री की. इस शो में आशिका को ‘जीरो’ का टैग भी दिया गया था.
सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं आशिका
भले ही आशिका सलमान खान के शो में अपना खास कमाल नहीं दिखा पाई हो. लेकिन उनके सोशल मीडिया पर लगभग 60 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. एक्टर होने के साथ-साथ वो एक सफल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं. अपने रील, म्यूजिक वीडियो से वो अक्सर अपने चाहने वालों का मनोरंजन करती हैं. बिग बॉस ओटीटी के बाद उन्हें अब तक किसी फिल्म या सीरीज में काम करने का मौका नहीं मिल पाया है.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link