स्वरा भास्कर ने इकरा हसन को कहा शुक्रिया
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद भी अपनी किस्मत आजमां रहे थे. फहाद ने समाजवादी पार्टी की टिकट पर अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा लेकिन वो करीब 3 हजार वोटों के अंतर से चुनाव हार गए.
हालांकि हार के बावजूद उनकी पत्नी और अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से उन तमाम लोगों को शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने प्रचार अभियान के दौरान फहाद के लिए वोट मांगे. इस बीच उन्होंने समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा चौधरी का भी आभार जताया.
ये भी पढ़ें
स्वरा ने इकरा को क्यों कहा शुक्रिया?
अणुशक्ति नगर से सपा प्रत्याशी फहाद अहमद के पक्ष में कई दिग्गजों ने प्रचार किया था. संजय राउत, सुप्रिया सुले, पवन खेड़ा, कन्हैया कुमार समेत कई नेताओं ने फहाद के लिए वोट मांगा था. इसी कड़ी में यूपी की कैराना सीट से समाजवादी पार्टी सांसद इकरा हसन चौधरी ने भी प्रचार अभियान में हिस्सा लिया था. स्वरा ने अपनी पोस्ट में प्रचार के दौरान इकरा चौधरी के समर्थन और उपस्थिति के लिए आभार जताया है.
Thank you #IqraChaudhary for your presence and support during @FahadZirarAhmad s campaign. Grateful! 💙✨ pic.twitter.com/cLhFXVoJIe
— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 23, 2024
इसके अलावा स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के ही लीडर अबु आजमी, पूजा शुक्ला, धर्मेंद्र यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा समेत कई नेताओं को धन्यवाद दिया है.
Thank you for your support @abuasimazmi sir. And many congratulations on your win! 🙏🏽✨ @FahadZirarAhmad pic.twitter.com/dwShfJRHnv
— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 23, 2024
पति की हार पर स्वरा के सवाल
स्वरा भास्कर ने पति की हार पर सवाल भी खड़े किए हैं. स्वरा ने X पर पोस्ट कर लिखा है कि, ‘पूरा दिन वोटिंग होने के बाद EVM 99 फीसदी कैसे चार्ज हो सकती है.’ स्वरा ने चुनाव आयोग से जवाब की मांग करते हुए पूछा है कि, अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आख़िर कैसे ?
– India Samachar
.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link