Ghaziabad News :
उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव (Ghaziabad By Election) में सबसे चर्चित सीटों में शामिल गाजियाबाद सीट का परिणाम आज घोषित हो गया। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव शर्मा (Sanjeev Sharma) ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सिंहराज जाटव को पराजित कर बीजेपी (BJP)का इस सीट पर दबदबा कायम रखा है। लंबे समय से भाजपा की झोली में आने वाली इस सीट को अपनी परंपरागत सीट का आयाम देते हुए संजीव शर्मा ने बड़ी जीत दर्ज की है।
संजीव शर्मा का राजनीतिक सफर
48 वर्षीय संजीव शर्मा मूल रूप से हापुड़ जिले के पिलखुवा के निवासी हैं और पिछले 20 वर्षों से शालीमार गार्डन में रह रहे हैं, एक सफल प्रॉपर्टी कारोबारी हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री धारक शर्मा का राजनीतिक सफर 2007 में शुरू हुआ, जब वे भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में पार्टी में शामिल हुए। इस उपचुनाव में सबसे कम 33.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो 2022 के 51.78 प्रतिशत और 2017 के 53.27 प्रतिशत से काफी कम है। 507 मतदान केंद्रों पर हुए चुनाव में कुल 153,727 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 88,593 पुरुष और 65,134 महिला मतदाता शामिल थे।
गाजियाबाद में भाजपा का जलवा बरकरार
यह सीट पूर्व में बीजेपी विधायक अतुल गर्ग के लोकसभा सांसद बनने के बाद रिक्त हुई थी। गाजियाबाद सीट पर भाजपा का दबदबा लगातार तीसरी बार कायम रहा है। संजीव शर्मा के राजनीतिक करियर में यह एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ है, जिन्होंने भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष से लेकर पार्टी के महानगर महामंत्री और महानगर अध्यक्ष तक की यात्रा तय की है। मतगणना 21 टेबल पर 25 राउंड में संपन्न हुई, जिसमें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरी पारदर्शिता बरती गई। इस जीत के साथ भाजपा ने गाजियाबाद में अपनी राजनीतिक पकड़ को और मजबूत किया है।
69,676 मतों से जीते संजीव शर्मा
गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव भाजपा के संजीव शर्मा ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने यह चुनाव सपा प्रत्याशी सिंहराज जाटव को 69,676 मतों से हरा दिया है। कुछ देर में जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह उनकी जीत की घोषणा करेंगे। उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सिंहराज को कुल 27,174 मत मिले हैं, जबकि बसपा के परमानंद गर्ग मात्र 10,729 वोट हासिल कर सके। वह तीसरे नंबर पर रहे।
एक नजर में सभी प्रत्याशियों को मिले मत
परमानंद गर्ग – 10,729
संजीव शर्मा – 96,850
सिंहराज जाटव – 27,174
गयासुद्दीन अहिरवार – 172
धर्मेंद्र सिंह – 98
पवन – 89
पूनम – 3,674
रवि कुमार – 6,532
रवि कुमार पांचाल – 129
सत्यपाल चौधरी – 6,298
मिथुन जायसवाल – 98
रूपेश चंद्र – 225
विनय कुमार शर्मा – 249
शमशेर राणा – 251
नोटा – 791
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से ट्रिक सिटी टुडे डॉट कॉम
Source link