अनिल देशमुख पर हमले के बाद कार्यकर्ताओं का पुलिस स्टेशन के बाहर धरना.
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला हुआ है. वो नरखेड़ में चुनावी सभा खत्म करके काटोल की ओर जा रहे थे. इस बीच काटोल जलालखेड़ा रोड पर बेलफाटा के पास उनकी कार पर पथराव हुआ. इस हमले में देशमुख के सिर पर चोट आई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें देशमुख के सिर से खून बहता दिख रहा है. नागपुर के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. इस हमले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में उनके समर्थक काटोल पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हुए हैं. कार्यकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन के बाहर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए. उनकी मांग है कि हमला करने वालों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे.
अनिल देशमुख पर हुए हमले की शरद पवार ने निंदा की है. सांसद सुप्रिया सुले ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है. सुप्रिया ने कहा, प्रचार के बाद वापस जाते समय एनसीपी (शरद चंद्र पवार) के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और परेशान करने वाली घटना है. हम सभी इस हमले की निंदा करते हैं.
बीजेपी के राज में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब
राज्य में चुनाव के दौरान हमला करने की ऐसी मानसिकता कभी नहीं रही. महाराष्ट्र लोकतांत्रिक राज्य है. मगर, बीजेपी के राज में हमारे राज्य में, खासकर नागपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. गैंगस्टरों को खुली छूट मिल गई है. हमारी मांग है कि इस घटना की गहन जांच होनी चाहिए. देशमुख साहब पर हमला करने वाले और उनके मास्टरमाइंड को सजा दी जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला, नागपुर से लौटते वक्त कार पर पथराव, सिर फटा
प्रचार संपवून परत जात असताना राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार पक्षाचे ज्येष्ठ नेते अनिलजी देशमुख साहेब यांच्यावर काही समाजकंटकांनी भ्याड हल्ला केला.ही अतिशय दुर्दैवी आणि संतापजनक घटना आहे. आम्ही सर्वजण या हल्ल्याचा निषेध करतो. निवडणुकीच्या काळात अशा पद्धतीने हल्ला pic.twitter.com/6oLoFyEoAy
— Supriya Sule (@supriya_sule) November 18, 2024
लोकतांत्रिक समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं
इस हमले की दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने निंदा की है. उन्होंने कहा, मैं अनिल देशमुख पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करता हूं. लोकतांत्रिक समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. हमले को लेकर एसपी नागपुर ग्रामीण हर्ष पोतदार का भी बयान आया है. पोतदार ने कहा,करीब 8 बजे अनिल देशमुख पर हमला हुआ. उनको चोट आई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
I strongly condemn the life-threatening assault on Anil Deshmukh ji.
Violence has no place in a democratic society.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 18, 2024
लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं
इस हमले को लेकर एनसीपी (शरद गुट) ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. पार्टी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. इसमें कहा है,राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इस घटना की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) निंदा करती है.
– India Samachar
.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link