कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट एपिसोड में नए ‘टाइम गॉड’ की घोषणा की गई है. दरअसल करणवीर मेहरा, रजत दलाल, दिग्विजय सिंह राठी, श्रुतिका राज, सारा आरफीन खान और चाहत पांडे के बीच नए टाइम गॉड का टास्क हुआ. इस टास्क को जीतने वाला कंटेस्टेंट विवियन की जगह नया ‘टाइम गॉड’ बनने वाला था. लेकिन इस कहानी में फिर एक बार बिग बॉस ऐसा ट्विस्ट लेकर आए कि उन्होंने सीधे विवियन डीसेना को ही दोबारा बिग बॉस के घर का ‘टाइम गॉड’ बना दिया.
दरअसल ‘टाइम गॉड’ बनने के लिए करणवीर मेहरा, रजत दलाल, दिग्विजय सिंह राठी, श्रुतिका राज, सारा आरफीन खान और चाहत पांडे को एक डंडा दिया गया था. सभी को इस डंडे को पकड़कर रखना था. जो आखिरतक इस डंडे को पकड़कर रहता, उसे बिग बॉस नया ‘टाइम गॉड’ बनाने वाले थे. टास्क के शुरू होते ही रजत दलाल ने डंडे को एक झटका दिया और चाहत पांडे, श्रुतिका राज दोनों ने अपना हाथ छोड़ दिया. विवियन डीसेना इस टास्क के संचालक थे. उन्होंने चाहत और श्रुतिका को टास्क से बाहर कर दिया.
she’s mental NGL continuously shouting at Vivain but VD
We all saw Sara Ke hathon se Chhuta tha Wo and majority were saying the same, #viviandsena #avinashmishra #AliceKaushik #EishaSingh #ChumDarang #ShilpaShirodkar#RubinaDilaik pic.twitter.com/84NhHvDTZu
— VIJAYKUMAR (@VIJAYKU95892541) November 7, 2024
करणवीर और दिग्विजय में हुई आखिरी टक्कर
चाहत और श्रुतिका के बाहर होने के बाद रजत दलाल ने फिर एक बार डंडे को झटका दिया और डंडा टूटकर उनके हाथ आ गया. इस बीच रजत ने दिए झटके के वजह से श्रुतिका का हाथ भी डंडे के ऊपर से छूट गया था. लेकिन जब विवियन डीसेना ने सारा आरफीन खान को शो से बाहर कर दिया, तब उन्होंने शुरुआत में ये विवियन का फैसला मानने से इनकार कर दिया. लेकिन आखिरकार सारा को ये टास्क छोड़ना पड़ा. सारा और रजत दलाल के टास्क से बाहर होने के बाद करणवीर मेहरा और दिग्विजय सिंह के बाद आखिरी मुकाबला हुआ.
बिग बॉस ने किया नया ऐलान
आखिरी मुकाबले में जब करणवीर और दिग्विजय ने डंडा अपनी तरफ खींचा तब डंडा टूट गया. डंडे को टूटा हुआ देख बिग बॉस गुस्सा हो गए और उन्होंने तुरंत अपने ‘लाडले’ विवियन डीसेना को दोबारा बिग बॉस का ‘टाइम गॉड’ बनाया. जितनी जल्दबाजी में बिग बॉस ने विवियन को फिर एक बार घर का टाइम गॉड बनाया, वो देखकर ऐसे लग रहा था कि उन्हें खुद अपने लाडले को ये पॉवर देने की जल्दी थी.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link