Share Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार आज छुट्टी के दिन भी ओपन हुआ. दरअलल, आपदा प्रबंधन को लेकर तैयार वैकल्पिक व्यवस्था के परीक्षण के लिए शनिवार को बाजार को स्पेशल कोराबार के लिए खोला गया. स्पेशल सेशन के शुरुआत में सेंसेक्स में बढ़त देखने को मिली और ये ओपनिंग बाजार में 74 हजार के पार निकल गई. वहीं बाजार खुलने से पहले निफ्टी 50 में करीब 50 अंक या 0.20 फीसदी का इजाफा हुआ.
वहीं प्री-ओपन सेशन में दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली. निफ्टी50 प्री-ओपन में करीब 110 अंक मजबूत दिखाई दिया. वहीं बाजार खुलने के बाद शुरुआती सेशन में सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 125 अंक चढ़कर 74,050 अंक के पास पहुंच गया. जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 100 अंक के उछाल के साथ 22,500 अंक के पार निकल गया.
ये भी पढ़ें: Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल मारपीट मामला.. 10 बिंदुओं में समझिए अब तक क्या-क्या हुआ?
शुक्रवार को ऐसा रहा बाजार में कारोबार
वहीं शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला. 17 मई को बीएसई का सेंसेक्स 253.31 अंक यानी 0.34 फीसदी चढ़कर 73,917.03 अंक पर क्लोज हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी50 सूचकांक 62.25 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 22,466.10 अंक पर बंद हुआ.
विदेशी बाजारों के लिए भी अच्छा रहा ये सप्ताह
वहीं अगर दुनियाभर के बाजारों की स्थिति देखें तो इस सप्ताह सभी बाजारों में तेजी का रुख देखने को मिला. सप्ताह के आखिरी दिन के कारोबार में डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज पहली बार 40 हजार अंक के पार निकल गया. इस इंडेक्स में 0.34 फीसदी का उछाल देखने को मिला. जबकि एसएंडपी 500 में मामूली 0.12 फीसदी की तेजी देखी गई. वहीं नास्डैक कंपोजिट इंडेक्स में मामूली 0.07 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. जबकि पूरे सप्ताह डाउ जोन्स 1.24 फीसदी, एसएंडपी 500 1.54 फीसदी और नास्डैक 2.11 फीसदी के इजाफे के साथ कारोबार में रहा.
ये भी पढ़ें: Heat Wave: प्रचंड गर्मी से तप रहा उत्तर भारत, 14 साल का टूटा रिकॉर्ड, दिल्ली में 47 के पार निकला पारा
आज बाजार में दो सेशन में स्पेशल कारोबार
बता दें कि शनिवार को छुट्टी के दिन भी भारतीय शेयर बाजार में दो सेशन में स्पेशल कारोबार हो रहा है. पहला सेशल सुबह 9.15 बजे से सुबह 10.00 बजे तक तो दूसरा सेशन 11.30 बजे से 12.00 बजे तक चलेगा. आज के कारोबार में सभी सिक्योरिटीज के लिए पांच प्रतिशत का सर्किट रखा गया है. शुरुआत सेशन में ज्यादातर बड़े शेयरों में उछाल दिखा. नेस्ले और पावरग्रिड के शेयरों में करीब 1-1 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील में एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में महंगा हुआ क्रूड ऑयल, देश के कई शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम
डिस्क्लेमरः
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले न्यूज़स्टेट डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने न्यूज़स्टेट डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में न्यूज़स्टेट डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on न्यूज़स्टेट डॉट कॉमSource link