साल 2024 लगभग खत्म होने वाला है, ये साल सिनेमा प्रेमियों के लिए काफी खास रहा है. इस साल कई बेहतरीन पिक्चर रिलीज हुई हैं. साथ ही कई ने शानदार परफॉर्मेंस के साथ बेमिसाल रिकॉर्ड भी कायम किए हैं. अब ये साल तो खत्म हे रहा है, लेकिन आने वाला साल यानी 2025 अपने साथ काफी एक्साइटमेंट भी लेकर आ रहा है. अलग-अलग जॉनर की सीरीज साल 2025 में दर्शकों का इंतजार कर रही हैं.
ज्वेल थीफ
सबसे पहले बात करते हैं सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की थ्रिलर फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ की. ये फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है, हालांकि दोनों एक्टर को साथ में स्क्रीन शेयर करते देखना ही काफी कमाल का होने वाला है. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. ‘ज्वेल थीफ’ क्लासिक एक्टर देव आनंद की भी एक फिल्म थी. हालांकि दोनों फिल्मों की कहानियों का आपस में कोई लेना-देना नहीं है. ये साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकती है.
स्टारडम
‘स्टारडम’ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू है, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई सारे स्टार्स शामिल हैं. इसकी कहानी बॉलीवुड इंडस्ट्री के इर्द-गिर्द की कहानियों को दिखाएगी, जिसकी कहानी खुद आर्यन ने लिखी है. सीरीज के टाइटल की बात करें, तो अभी इसमें बदलाव किए जा सकते हैं. ये सीरीज 2025 में रिलीज हो सकती है.
डब्बा कार्टेल
नेटफ्लिक्स का प्रोजेक्ट ‘डब्बा कार्टेल’ स्मगलिंग की कहानी पर बेस्ड है, जिसमें शबाना आजमी, ज्योतिका, शालिनी पांडे और मराठी इंडस्ट्री के कई बेहतरीन चेहरे शामिल हैं. ये एक ड्रामा थ्रिलर सीरीज है, जिसे हितेश भाटिया ने डायरेक्ट किया है. ये सीरीज साल 2025 में अमेजन प्राइम पर रिलीज हो सकती है.
द ट्रायल सीजन 2
काजोल फिल्मी दुनिया के बेहतरीन कलाकारों में शामिल हैं, अब उन्होंने ओटीटी पर भी अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है. उन्होंने ‘द ट्रायल’ के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया था, जिसका दूसरा सीजन भी साल 2025 में रिलीज होगा. ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो सकती है.
द डेयरिंग पार्टनर
अपकमिंग वेब सीरीज ‘द डेयरिंग पार्टनर’ को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसमें तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी शामिल हैं. ये सीरीज अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो सकती है. इस सीरीज में दो बेस्ट फ्रेंड की जर्नी दिखाई गई है. इस सीरीज में टीवी फेम एक्टर नकुल मेहता भी नजर आएंगे.
मटका किंग
विजय वर्मा स्टारर ‘मटका किंग’ भी साल 2025 में रिलीज हो सकती है. इसे नागराज मंजुले डायरेक्टर कर रहे हैं. इसकी कहानी 1960 के दशक में मुंबई की काल्पनिक कहानी पर आधारित है.
द फैमिली मैन सीजन 3
मनोज बाजपेयी की फेमस वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ की तीसरा सीजन भी अगले साल रिलीज हो सकती है. राज और डीके ने इस सीरीज को डायरेक्ट किया है. मनोज बाजपेयी के अलावा प्रियामणि, शारिब हाशमी और श्रेया धनवंतरी नजर आएंगे.
प्रीतम पेड्रो
‘प्रीतम पेड्रो’ क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें विक्रांत मैसी और अरशद वारसी हैं. इसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है, जो कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो सकती है.
रक्त ब्रह्मांड
आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, समांथा प्रभु और वामिक गब्बी स्टारर ‘रक्त ब्रह्मांड’ भी साल 2025 के आखिरी में रिलीज हो सकती है. ये फुल एक्शन पैक्ड सीरीज होने वाली है, जिसे राही अनिल बर्वे ने डायरेक्ट किया है.
छोरी 2
हॉरर हिट फिल्म ‘छोरी’ का सीक्वल भी अगले साल आने के लिए तैयार है. नुसरत भरूचा की इस फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है. इसका पहला पार्ट साल 2021 में रिलीज हुआ था. ये अमेजन प्राइम पर साल 2025 में रिलीज हो सकती है.
बैंड वाले
अक्षत वर्मा और अंकुर वर्मा की डायरेक्शन में बनी ‘बैंड वाले’ भी अगले साल स्ट्रीम हो सकती है. शालिनी पांडे, जहान कपूर, स्वानंद किरकिरे और संजना दीपू स्टारर ये नेटफ्लिक्स ओरिजिनल शो है.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link