अल्लू अर्जुन 14 दिसंबर की सुबह चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा हो गए. रिहाई के बाद उन्होंने संध्या थिएटर में हुई घटना पर बात की है और घटना में जो कुछ भी हुआ, उसको लेकर उन्हें दुख जाहिर किया है. उनका कहना है कि इस घटना से सीधे तौर पर उनका संबंध नहीं है, लेकिन वो पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेंगे. ये पहली बार नहीं है बल्कि अल्लू अर्जुन ने घटना के तुरंत बाद भी परिवार के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया था.
मीडिया से बातचीत करते हुए अल्लू अर्जुन ने कहा, “मुझे परिवार के लिए बहुद दुख है. मैं व्यक्तिगत तौर पर हर संभव तरीके से उनदी मदद करने के लिए मौजूद हूं. मैं थिएटर के अंदर अपने परिवार के साथ फिल्म देख रहा था और बाहर ये दुर्घटना हुई. इस घटना का मुझसे सीधा संबंध नहीं है. ये विशुद्ध रूप से आकस्मिक और अनजाने में था.”
अल्लू अर्जुन ने आगे कहा, “मैं पिछले 20 सालों से एक ही थिएटर में जा रहा हूं. और मैं एक ही जगह पर 30 से ज्यादा बार गया हूं. इस तरह का हादसा पहले कभी नहीं हुआ.” उन्होंने ये भी कहा कि मैं अपनी टिप्पणी आरक्षित रखना चाहता हूं. मैं ऐसा कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं, जिसेस मामले में दिक्कत हो. इससे पहले एक बयान में अल्लू अर्जुन ने जांच में पूरी तरह से सहयोग करनी की बात कही.
#WATCH | Hyderabad | Actor Allu Arjun says, We are extremely sorry for the family. I will personally be there to help them in whatever way possible. I was inside the theatre watching a movie with my family and the accident happened outside. It has no direct connection with me. pic.twitter.com/CJxd2JMxVK
— ANI (@ANI) December 14, 2024
पहले भी बढ़ाया मदद का हाथ
ये पहली बार नहीं घटना के तुरंत बाद अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार के प्रति मदद का हाथ आगे बढ़ाया था. उन्होंने 25 लाख रुपये की मदद का वादा किया था. वहीं अब उन्होंने एक बार फिर से कहा है कि वो हर संभव मदद करेंगे.
संध्या थिएटर की घटना
4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी. उस घटना में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा घायल हो गया था. जिसके बाद इस मामले को लेकर 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी हुई. लोअर कोर्ट ने इस मामले में अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा. हालांकि, फिर हाई कोर्ट से उन्हें 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत 13 तारीख की शाम को ही मिल गई. हालांकि, उन्हें एक रात जेल में ही रहना पड़ा और फिर शनिवार सुबह वो रिहा हुए.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link