Raj Kapoor Birth Anniversary: बॉलीवुड के सुपरस्टार राज कपूर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. 14 दिसंबर को राज साहब की 100वीं जयंती है. इस दिन को स्पेशल बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है और देश के इस सुपरस्टार को अपनी-अपनी तरह से ट्रिब्यूट देने में लोग लगे हुए हैं. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने राज साहब के सम्मान में कपूर फैमिली को दिल्ली बुलाया और उनसे खास बातचीत की. इस बातचीत के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
इस मौके पर पूरा कपूर खानदान पीएम से मिलने पहुंचा था. इसमें नीतू कपूर, रीमा कपूर, करीना कपूर, रिद्धिमा कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट कपूर और सैफ अली खान भी पहुंचे थे. सैफ, करीना के पति हैं और कपूर खानदान के दामाद हैं. ऐसे में उन्होंने भी पीएम मोदी से खास बातचीत की.
‘आपकी एनर्जी कमाल की है’
पीएम से बातचीत में सैफ ने कहा कि आप पहले प्रधानमंत्री हैं, जिनसे मैं मिला हूं. सैफ ने पीएम से कहा कि उनकी एनर्जी कमाल की है और वो आंखों में आंखें डालकर पर्सनली उनसे दो बार मिले हैं. सैफ ने आगे कहा कि आप इतना अच्छा काम करते हैं और इसके लिए मैं आपको मुबारकबाद देना चाहता हूं. हमारे लिए इस तरह से दरवाजें खोलने के लिए थैंक यू.
#WATCH | Delhi: Ahead of the 100th birth anniversary of legendary actor-filmmaker Raj Kapoor on December 14, members of the Kapoor family yesterday extended an invitation to Prime Minister Narendra Modi.
Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Kareena Kapoor Khan, Saif Ali Khan, Karisma pic.twitter.com/tdS89Ecvnm
— ANI (@ANI) December 11, 2024
पीएम ने दिया सैफ को जवाब
सैफ की बात का जवाब देते हुए पीएम ने कहा कि मैं आपके पिता जी से मिला हूं, और मैं सोच रहा था कि मुझे आज तीन पीढ़ियों से मिलने का मौका मिलेगा, लेकिन आप तीसरी पीढ़ी को लेकर नहीं आए. आपको बता दें कि कपूर फैमिली से छोटे बच्चे यानी राहा, जेह और तैमूर, फैमिली के साथ नहीं आए थे. हालांकि, पीएम मोदी ने बच्चों के लिए खास तोहफे भेजे थे.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link