खास बातें
UP Karhal Bypoll Result Vote Counting Today News Live: करहल का ताज किसके सिर सजेगा इसका फैसला आज हो जाएगा। नवीन मंडी में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। दोपहर तक ये साफ हो जाएगा कि आखिर जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा और किसे हार से ही संतोष करना पड़ेगा।
लाइव अपडेट
करहल में पहले राउंड की मतगणना हुई पूरी
करहल में पहले राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। इसके बाद सपा के तेज प्रताप यादव 4578 वोट से . चल रहे हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव को अब तक 1289 मत मिले हैं वहीं बसपा के अवनीश को 100 वोट मिल सके। सपा के तेज प्रताप यादव को 5867 वोट मिले हैं।
प्रथम 10 टेबल की गणना के बाद सपा 800 वोटों से .
करहल में ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। पहले 10 टेबल की मतगणना में सपा के तेज प्रताप यादव 800 वोटों से . चल रहे हैं। यहां भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव पिछड़ गए हैं।
सपा के तेज प्रताप ., पोस्टल बैलट में भाजपा प्रत्याशी अनुजेश पीछे
करहल विधानसभा में पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो चुकी है। शुरूआती रुझान में तेज प्रताप यादव . निकल रहे हैं, वहीं अनुजेश पीछे हैं।
करहल की मतगणना शुरू
मैनपुरी के करहल उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले डाक मतपत्र की गिनती होगी। 32 राउंड में मतों की गिनती का कार्य पूरा होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि 14 टेबलों पर ईवीएम के मतों की गणना होगी। वहीं, पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए चार टेबलें अलग से लगाई गई हैं।
इन प्रत्याशियों ने लड़ा चुनाव
-अनुजेश सिंह, भाजपा
-तेजप्रताप सिंह, सपा
-अवनीश कुमार, बसपा
-सुनील मिश्रा, सर्व समाज जनता पार्टी
-प्रदीप, आजाद समाज पार्टी कांशीराम
-विवेक यादव, सर्वजन सुखाय पार्टी
-सचिन कुमार, निर्दलीय
करहल में सुबह साढ़े 9 बजे से आएंगे रुझान
करहल उप चुनाव लिए हुए मतदान के बाद मतगणना शनिवार को नवीन मंडी में सुबह 8 बजे से मतगणना होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इसके बाद 9 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती 14 टेबलों पर शुरू होगी। सुबह साढ़े 9 बजे पहला राउंड शुरू होते ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे। कुल 32 राउंड में दोपहर दो बजे तक मतों की गिनती पूरी होने की उम्मीद है। संवाद
कड़ी टक्कर के चलते दुविधा में हैं लोग
यादव बहुल करहल सीट पर हवा सपा के हक में ही रही है, लेकिन भाजपा ने इस बार सैफई परिवार के ही सगे संबंधी और यादव समाज से ही आने वाले अनुजेश सिंह को चुनाव लड़ाकर ट्रंप कार्ड खेल दिया। अनुजेश के सहारे यादव वोट में सेंधमारी के लिए भाजपा ने भरसक प्रयास किया। रुझान के अनुसार अनुजेश काफी हद तक इसमें कामयाब भी रहे। ऐसे में सपा और भाजपा दोनों में कांटे का मुकाबला रहा। यही कारण है कि लोग ये फैसला नहीं कर पा रहे हैं आखिर जीत किसकी होगी। इसी कारण उन्हें मतगणना का बेसब्री से इंतजार है।
आईजी आगरा जोन ने देखा पुलिस का सुरक्षा चक्र
आईजी आगरा जोन ने एसपी विनोद कुमार, एएसपी राहुल मिठास, अनिल कुमार सिंह के साथ मंडी परिसर पहुंच कर मतगणना के लिए बनाए गए पुलिस के सुरक्षा चक्र देखा। आईजी ने कहा कि मतगणना कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए नवीन मंडी परिसर में कोई भी अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश न कर सके। यह व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित कर लें। यदि परिसर में कोई अराजक तत्व नहीं होगा तो मतगणना कार्य प्रभावित होने का खतरा भी नहीं होगा। मतगणना कार्य में कोई व्यवधान न डाल सके, इसको लेकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे।
मतगणना में बाधा पहुंचाने का प्रयास पहुंचा सकता है जेल
मैनपुरी विधानसभा उपचुनाव के बाद मतगणना कार्य की सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को आईजी आगरा जोन दीपक कुमार मैनपुरी पहुंचे। एसपी और एएसपी के साथ मंडी पहुंच कर व्यवस्था देखी। पुलिस लाइन में अधीनस्थों के साथ बैठक कर कहा कि जो भी बाधा पहुंचाने की कोशिश करेगा, वह सीधा जेल जाएगा। अराजकता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी।
फैसले का बेसब्री से इंतजार
20 नवंबर को मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई थी। ये ईवीएम नवीन मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी हैं। अब शनिवार को मतगणना के साथ इन ईवीएम में कैद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला भी बाहर आ जाएगा। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई। दोपहर दो बजे तक ये साफ हो जाएगा कि आखिर करहल का ताज किसके सिर पर होगा और किसे सियासत के इस दंगल में मात खानी पड़ेगी। राजनीतिक दल और जनता को भी फैसला का बेसब्री से इंतजार है।
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.